Friday, December 21, 2018

नसीरुद्दीन शाह बोले- इंस्पेक्टर से ज़्यादा गाय की मौत को अहमियत- आज की पांच बड़ी ख़बरें

एक वीडियो में नसीरुद्दीन शाह ने कहा, ''कई इलाकों में हम देख रहे हैं कि एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत से ज़्यादा एक गाय की मौत को अहमियत दी जा रही है. ऐसे माहौल में मुझे अपनी औलादों के बारे में सोचकर फिक्र होती है.''

नसीरुद्दीन शाह इस वीडियो में कहते हैं, ''देश के माहौल में काफ़ी ज़हर फैल चुका है. इसे जिन्न की बोतल में डालना मुश्किल दिख रहा है.''

कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कथित गोकशी के बाद हिंसा भड़क गई थी.

इस हिंसा के दौरान किसी ने इंस्पेक्टर सुबोध सिंह को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई.

सोहारबुद्दीन शेख एनकाउंटर केस में आज फ़ैसला संभव
सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस में आज मुंबई में सीबीआई की विशेष अदालत फ़ैसला सुना सकती है.

साल 2005 में गुजरात पुलिस ने कथित तौर पर सोहराबुद्दीन शेख का अहमदाबाद एयरपोर्ट के पीछे एक स्थान पर एनकाउंटर किया था.

सोहराबुद्दीन पर चरमपंथी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ जुड़े होने और गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और आंध्र प्रदेश में हथियार सप्लाई करने के आरोप थे.

नाराज़ पासवान शाह के बाद अब जेटली से मिलेंगे
बीते कुछ दिनों से ट्विटर पर भारतीय जनता पार्टी से नाराज़गी ज़ाहिर करने वाले लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान अपने पिता राम विलास पासवान संग गुरुवार को अमित शाह से मिले.

इस मुलाकात के बाद चिराग और राम विलास शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात करेंगे.

माना जा रहा है कि पासवान की नाराज़गी दूर करने की ज़िम्मेदारी जेटली को दी गई है.

बिहार में एनडीए गतिरोध को दूर करने के साथ ही सीटों के बंटवारे के फॉर्मूले को अंतिम रूप शाह और जेटली की जोड़ी देगी.

आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दिल्ली आ रहे हैं.

ऐसे में ये मुलाकात ख़ास इसलिए भी हो जाती है क्योंकि गुरुवार को ही बिहार में एनडीए के ख़िलाफ़ तेजस्वी, जीतनराम, शरद यादव, कांग्रेस के साथ अब उपेंद्र कुशवाहा भी आ गए हैं.

Friday, December 7, 2018

कब्र से निकाली गई 17 दिन की बेटी की लाश, पिता पर हत्या का आरोप

गाजियाबाद के मसूरी इलाके में एक मासूम की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए उसकी लाश को कब्र खोदकर बाहर निकाला गया. इस मामले में मासूम की मां और मामा ने आरोप लगाया था कि मासूम के पिता ने ही उसका कत्ल किया है. इसके बाद वारदात की शिकायत स्थानीय पुलिस से की गई थी.

इसके बाद डीएम से कब्र दोबारा खुदवाने और पोस्टमॉर्टम करवाने का आग्रह किया गया था. अब कब्र बच्ची की लाश को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट से साफ हो जाएगा कि बच्ची की हत्या की गई थी या नहीं.

आपको बताते चलें कि गाजियाबाद के मसूरी इलाके में रहने वाले एक बाप पर अपनी 17 दिन की बेटी को मारने का आरोप लगा था. जिसकी शिकायत बच्ची के मामा ने थाने में की थी. पुलिस ने जिलाधिकारी से कब्र खुदवाकर उसका पोस्टमॉर्टम कराए जाने की अनुमति ली थी.

अनुमति मिलने के बाद बुधवार को नायब तहसीलदार नीरज कुमार के सामने स्थानीय पुलिस ने कब्र को खुदवाकर बच्ची के शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट के बाद यह साफ हो पाएगा कि आखिर बच्ची की हत्या की गई है या बीमारी के कारण उसकी मौत हुई. नायब तहसीलदार नीरज कुमार ने पूरे मामले की पुष्टि की.

उधर, बच्ची के ननिहाल पक्ष के लोग अभी भी लगातार अपनी ही बात पर अड़े हुए हैं. उनका कहना है कि बच्चे की हत्या कर छत पर टंकी के पास फेंका गया था, जिसकी जानकारी उन्हें घर के ही बच्चों और बच्ची की मां ने उन्हें दी थी. बहरहाल अब पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट का इंतजार है. उसके बाद ही पुलिस आगे की कार्रावाई कर पाएगी.

महिलाएं टेड को सुंदर और आकर्षक बताती थीं. यही वजह है कि वो उन्हें आसानी से अपने जाल में फंसा लेता था. उनके साथ फ्लर्ट करता था और फिर अपने वहशी मंसूबे को अंजाम देता था. बताया जाता है कि उसने अपने घर में 12 से अधिक महिलाओं के सिर धड़ से अलग किए थे. और फिर उन्हें अपने घर में इस तरह रखा था, मानो कोई ट्राफी हो. इस कृत्य से उसके वहशीपने का अंदाजा लगाया जा सकता है.

अमेरिका के कई शहरों में की वारदात

थियोडोर रॉबर्ट ने अपने एक दोस्त निल्सन को बताया था कि उसने पहली बार 1969 में ओसियन सिटी में एक महिला के अपहरण का प्रयास किया था. लेकिन उसने 1971 तक किसी की हत्या नहीं की थी. लेकिन इसके बाद 1974 से 1978 के बीच उसने सात राज्यों में कई वारदात को अंजाम दिया.

Tuesday, December 4, 2018

FIR में 3 बार जिक्र, फिर भी योगेश का नाम लेने से बचते दिखे ADG

बुलंदशहर के स्याना में हुए बवाल की पहली एफआईआर में भले ही बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज के नाम का जिक्र 3 बार हो, लेकिन यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उसका नाम लेने से बचते रहे. जब पत्रकारों ने उसका नाम लेकर सवाल पूछा तब उन्होंने कहा कि उनका नाम इस केस में नामित है. जांच की जा रही है.

बजरंग दल का संयोजक है मुख्य आरोपी

स्याना थाने के प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह की हत्या का आरोपी बजरंग दल का नेता योगेश राज है. आरोप है कि उसके साथ भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भी इस वारदात को अंजाम देने में शामिल थे. यहां तक कि इंस्पेक्टर सुबोध का जो आखरी वीडियो सामने आया, उसमें योगेश राज उनके साथ बहस करता दिख रहा है.

FIR में 3 बार आया योगेश का नाम

इस हिंसा की एफआईआर खुद चिंगरावठी पुलिस चौकी के इंचार्ज सुभाष चंद ने दर्ज कराई है. उस एफआईआर में सब इंस्पेक्टर सुभाष ने पहला नाम योगेश राज का ही लिखवाया है. हालांकि उसके साथ अन्य 27 लोग भी नामजद किए गए हैं. लेकिन इस हिंसा की तहरीर में 3 बार योगेश का नाम आया है. एफआईआर में साफ-साफ लिखा है कि वो भीड़ का नेतृत्व कर रहा था. भीड़ को भड़का रहा था.

योगेश के नाम से परहेज

लेकिन जब मंगलवार की दोपहर यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) आनंद कुमार मीडिया से मुखातिब हुए तो उन्होंने योगेश राज का नाम लेना मुनासिब ही नहीं समझा. जब पत्रकारों ने खुद उसका नाम लेकर एडीजी साहब से सवाल किया तो उन्होंने इस हिंसा के आरोपी को इज्जत बख्शते हुए कहा कि उनका नाम इस मामले में नामित है. मैं उनके संगठन या किसी संगठन का नाम नहीं लूंगा. एडीजी ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी की कोशिशें की जा रही हैं. योगेश राज अभी ना गिरफ्तार हैं, ना ही हिरासत में हैं.

'इंस्पेक्टर ने खुद को मारी गोली, योगेश नादान'

उधर, जब आज तक की टीम हिंसा के मास्टरमांइड योगेश राज के घर पहुंची तो वहां मौजूद उसकी बहन ने कहा कि योगेश नादान है. वो गो माता का रक्षक और सेवक है. मां बहनों का सेवक है. सेवा करता है. वो वहां नहीं गया था. लेकिन जब आजतक टीम ने उसकी बहन से वीडियो का जिक्र किया उसकी बहन ने मासूमी से कहा कि योगेश वहां था ज़रूर लेकिन इंस्पेक्टर ने उसे कहा कि देख मैं खुद को गोली मार रहा हूं, इसमें तेरा नाम आएगा. और इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह ने खुद को गोली मार ली और उसकी हत्या हो गई.

मृतक युवक का शव गांव रवाना

मेरठ के आई.जी. ने आजतक से कहा कि ऐसा कोई वीडियो नहीं है, जिसमें सुबोध कुमार सुमित कुमार को गोली मारते दिख रहे हैं. कई वीडियो वायरल हैं. एसआईटी जांच कर रही है. सुमित की डेड बॉडी गांव में आने वाली है. उसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.